Seraikela Kharsawan News : झारखंड आंदोलन के सच्चे सिपाही थे सुनील महतो : जोबा

छोटा गम्हरिया में पूर्व सांसद सुनील महतो की जयंती मनी

By AKASH | January 11, 2026 11:29 PM

चक्रधरपुर/सरायकेला.

गम्हरिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया समाधि स्थल पर रविवार को पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो की 60वीं जयंती पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद जोबा माझी व झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु महतो ने प्रतिमा एवं समाधि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. सांसद जोबा माझी ने कहा कि स्व सुनील महतो झारखंड आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. उन्होंने आदिवासी-मूलवासी के हक-अधिकार के लिए जीवन समर्पित किया. उनका बलिदान प्रेरणास्रोत है. आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से सीखकर अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना चाहिए. डॉ. शुभेन्दु महतो ने कहा कि शहीद सुनील महतो जन-जन की आवाज थे. शोषित-आदिवासी उत्थान के लिए उनका संघर्ष मार्गदर्शक है. कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, अमृत महतो, सन्नी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी, अजीत तिर्की, के.पी. सोरेन, सुसेन महतो, जगदीश महतो, मंगल माझी, शंकर मुखी, रामु महतो, बबलू प्रधान, अनिल सोरेन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है