Seraikela Kharsawan News : महिला सुरक्षा पर जागरूक हुईं छात्राएं

खरसावां. राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में महिला अपराध सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम

By ATUL PATHAK | September 16, 2025 11:57 PM

खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को महिला अपराध सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक पूजा कुमारी ने विद्यालय की छात्राओं को महिला अपराध संबंधित जानकारी दी. साथ ही पॉक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा, नशामुक्ति, डायल-112, साइबर फ्रॉड टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी. महिलाओं के लिए बने कानूनी प्रावधानों और अधिकार के संबंध में महिलाओं को जागरूक किया गया. जागरुकता कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी कुमारी तिलोत्मा, एएसआइ नंदिता बिरुवा, कृपा भेंगरा समेत स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

अफीम की जगह वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित किया

इस वर्ष अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने के लिए खरसावां के सीमावर्ती क्षेत्रों में मंगलवार को प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलाया गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने खरसावां के लखनडीह गांव में ग्राम सभा कर लोगों को अवैध अफीम की खेती न करने व उसकी जगह पर वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती न सिर्फ एक जुर्म है, बल्कि यह एक सामाजिक बुराई भी है. उन्होंने सब्जी, हल्दी समेत अन्य वैकल्पिक खेती करने में किसानों को सहयोग करने की बात कही. इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है