Seraikela Kharsawan News : अफीम खेती पर सख्ती, वैकल्पिक फसलों के लिए जागरूक करें : एसपी

पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई.

By AKASH | September 15, 2025 10:40 PM

सरायकेला.

पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. एसपी ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था टाइट रखने, जिला के लंबित मामलों का अविलंब उद्भेदन करने, अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अफीम की खेती रोकने के लिए चलाए जा रहे कल्टिवेशन अभियान में तेजी लाकर लोगों को धान व सब्जी की खेती के लिए जागरूक किया जाए. उन्होंने जनवरी से अब तक लंबित मामलों का उद्भेदन शीघ्र करने का निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को आइ गोट पोर्टल पर 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने ऑपरेशन प्रहरी को प्रभावी बनाते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने, नशे के खिलाफ अभियान चलाने, एनडीपीएस एक्ट के आदतन अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध पिट प्रस्ताव भेजने तथा नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया.

पॉक्सो एक्ट के मामले का 60 दिनों में करें निष्पादन

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बलात्कार व पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामलों का निष्पादन 60 दिनों के भीतर करने का निर्देश दिया. साथ ही थाना क्षेत्र के चिह्नित अपराधियों के विरुद्ध सीसीए, निगरानी तथा बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए. पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया पांच दिनों के भीतर पूरी की जाए और सत्यापन के नाम पर किसी भी आवेदक को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए.

महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाएं

एसपी ने थाना प्रभारियों को जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन कर उन्हें निगरानी सूची में रखने को कहा. साथ ही साइबर अपराध के मामलों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम के लिए भी प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है