Seraikela Kharsawan News : बुरुडीह-विक्रमपुर में यंग स्टार ग्रुप का खेलकूद व सांस्कृतिक महोत्सव

पारंपरिक नृत्य करते लोग. ताड़का दहन के बाद युवा प्रतिभाओं को मिला मंच

By AKASH | January 15, 2026 11:57 PM

राजनगर.

राजनगर प्रखंड की डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत बुरुडीह-विक्रमपुर गांव में यंग स्टार ग्रुप की ओर से मकर संक्रांति पर आयोजित ताड़का दहन, खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निमाई सोरेन व नारायण महतो उपस्थित रहे. अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं. खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका वर्ग में मैजिक बॉल में निशा दास ने प्रथम, सुमित्रा महतो ने द्वितीय, चेयर रेस में सुमित्रा महतो प्रथम, लक्ष्मी महतो द्वितीय, सामान्य ज्ञान में लक्ष्मी महतो प्रथम, सुमित्रा महतो द्वितीय, बैलेंस वॉक में वर्षा केसरी प्रथम व निशा दास द्वितीय स्थान पर रहीं. बालक वर्ग में मैजिक बॉल में करन महाराणा प्रथम, शिवम साहू द्वितीय, म्यूजिकल चेयर में विवेक कैवर्त प्रथम, हरि बारिक द्वितीय, सामान्य ज्ञान में समीर सरदार प्रथम व रोहित साहू द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं बंदर पूंछ बचाओ प्रतियोगिता में जीत कैवर्त ने प्रथम व आदित्य कैवर्त ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है