Seraikela Kharsawan News : जनसंख्या नियंत्रण के लिए समाज सामूहिक जिम्मेदारी ले
राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण जागरुकता कार्यक्रम
राजनगर. राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण जागरुकता कार्यक्रम किया गया. इसका शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन, डॉ. रश्मि डी वाड़ा, डॉ. पूजा बनछोर, बीपीएम पंकज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डॉ अर्जुन सोरेन ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. हर दंपती सोच-समझकर और सही उम्र में परिवार बढ़ाने का निर्णय लें. जनसंख्या को नियंत्रण करने की आवश्यकता है. हम दो, हमारे दो से जनसंख्या को नियंत्रण किया जा सकता है. स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कई साधन उपलब्ध हैं. इसे लेकर 11 जुलाई से 31 जुलाई तक कार्यक्रम किया जायेगा. इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम ‘मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही’ है. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड की 21 पंचायतों में विशेष परिवार स्वास्थ्य मेला गाड़ी चलायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
