seraikela kharsawan news: तेज रफ्तार पिकअप पलटने से छह लोग घायल, गंभीर

सरायकेला. दुगनी के सीआरपीएफ कैंप के पास हुई दुर्घटना

By DEVENDRA KUMAR | April 27, 2025 11:50 PM

सरायकेला.सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दुगनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप यात्री पिकअप (छोटा हाथी) अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें से तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में मुरुप निवासी बनमाली प्रधान (32), बड़ाबांबो निवासी सौरव प्रधान (18), बोड्डी निवासी पवन महतो (36), सरमाली निवासी कालीचरण (40) व अशोक महतो (57) तथा दिलीप सरदार (35) शामिल हैं. दिलीप सरदार के बेहोश होने के कारण उसके निवास स्थान का पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला ले गयी. चिकित्सकों ने दिलीप सरदार, बनमाली प्रधान एवं कालीचरण महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. बाकी घायलों का सदर अस्पताल सरायकेला में उपचार चल रहा है. घटना रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे की है.

गम्हरिया व टाटा जा रहे थे सभी

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त सभी घायल अलग-अलग जगहों से पिकअप (जेएच05बीजेड6313) पर सवार होकर गम्हरिया और टाटा जा रहे थे. इसी दौरान दुगनी के सीआरपीएफ कैंप के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घायलों में अधिकतर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से सभी को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त सभी घायल अलग-अलग जगहों से पिकअप (जेएच05बीजेड6313) पर सवार होकर गम्हरिया और टाटा जा रहे थे. इसी दौरान दुगनी के सीआरपीएफ कैंप के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घायलों में अधिकतर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से सभी को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है