Seraikela Kharsawan News : जल सेवा आकलन के लिए जिले की 7 पंचायतें चयनित
सरायकेला. डीडीसी की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
सरायकेला.
डीडीसी रीना हांसदा की अध्यक्षता में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला अंतर्गत “जल सेवा आकलन” विषय पर बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिले की चयनित पंचायतों में जल सेवा आकलन की संपूर्ण प्रक्रिया, कार्य-पद्धति व निर्धारित समय-सीमा के संबंध में जानकारी दी गयी. राजनगर प्रखंड की गोविंदपुर व टीटीडीह पंचायत, खरसावां की कृष्णापुर व चिलकु पंचायत, कुकड़ू प्रखंड की कुकड़ू पंचायत व कुचाई प्रखंड की मारांगहातु व अरूवां पंचायत को जल सेवा आंकलन के अंतर्गत सम्मिलित किये जाने की जानकारी दी. डीडीसी ने पदाधिकारियों व कर्मियों को जल सेवा आंकलन से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि जिले में पेयजल व स्वच्छता सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता व पारदर्शिता को और सुदृढ़ किया जा सके.गणतंत्र दिवस व सोहराय को लेकर शांति समिति की बैठक
चांडिल. चांडिल अनुमंडल कार्यालय सभागार में शनिवार को गणतंत्र दिवस व सोहराय पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम विकास राय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान गणतंत्र दिवस की तैयारी पर चर्चा की गयी. इसमें चांडिल अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, विभिन्न थानों व मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम काटिया को लेकर समय निर्धारित किया गया. एसडीएम ने बताया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम काटिया स्टेडियम में होगा. इसके साथ उन्होंने सोहराय पर्व शांति से मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
