Seraikela Kharsawan News : कम राशन वितरण करने वाले डीलरों को शो-कॉज करें : डीसी

जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई.

By AKASH | September 11, 2025 10:51 PM

सरायकेला .

जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. डीसी ने कम राशन वितरण करने वाले डीलरों को चिह्नित करते हुए शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया. वहीं, 70 फीसदी से कम केवाइसी करने वाले डीलरों को एक सप्ताह में पूरी केवाइसी करने अन्यथा कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाना है. किसानों को उपज का उचित मूल्य उपलब्ध कराना व संपूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करना है. डीसी ने लाभुकों के बीच ससमय खाद्यान्न वितरण करने, राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, सभी राशनकार्ड धारियों की ई केवाइसी पूर्ण कराते हुए आधार व मोबाइल नंबर का सीडिंग कार्य अविलंब करने, अयोग्य कार्डधारियों के नाम विलोपित कर वास्तविक लाभुक को देने सहित कई निर्देश दिये.

किसानों को धान विक्रय की राशि का भुगतान करें

डीसी ने किसानों को धान विक्रय का भुगतान समयबद्ध करने व द्वितीय किस्त का भुगतान अविलंब करने का निर्देश दिया. उन्होंने लाभुकों की सुविधा के लिए डीलर टैगिंग व री-टैगिंग की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार करने, सभी पात्र लाभुकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर कार्ड वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना अंतर्गत निर्धारित सामग्रियों का समयबद्ध वितरण करने, सभी गोदाम प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि बोरियों का मानक अनुरूप व सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करें, ताकि गिनती व निगरानी सुचारु रूप से हो.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का आदेश

जिन धान अधिप्राप्ति गोदामों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र हस्तांतरित करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने, सितंबर माह के राशन वितरण में अपेक्षित प्रगति के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने व तकनीकी बाधाओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसओ पुष्कर सिंह मुंडा के अलावे सभी प्रखंड के एमओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है