सरायकेला के शिवम चौधरी के सुरीले श्याम भजनों का एल्बम ‘तेरी ज्योत जलती रहे’ रिलीज

Shyam Bhajan: शिवम चौधरी के श्याम भजनों का एल्बम "तेरी ज्योत जलती रहे" आज शुक्रवार को रिलीज हुई. एकादशी की पुण्यतिथि पर आज सुबह 8:11 बजे एल्बम रिलीज किया गया. इस खास मौके पर शिवम के परिजनों और श्याम प्रेमियों काफी खुश नजर आये.

By Dipali Kumari | May 23, 2025 2:46 PM

Shyam Bhajan Album| सरायकेला, शचींद्र कुमार दाश: सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के भतीजे और ललित चौधरी के सुपुत्र शिवम चौधरी के श्याम भजनों का एल्बम “तेरी ज्योत जलती रहे” आज शुक्रवार को रिलीज हुई. एकादशी की पुण्यतिथि पर आज सुबह 8:11 बजे एल्बम रिलीज किया गया. इस खास मौके पर शिवम के परिजनों और श्याम प्रेमी काफी खुश नजर आये.

सरायकेला के शिवम चौधरी के सुरीले श्याम भजनों का एल्बम 'तेरी ज्योत जलती रहे' रिलीज 2

14 साल की उम्र से शुरू हुई भजन की यात्रा

शिवम के परिजनों ने बताया कि शिवम बचपन से ही श्याम भक्ति में लीन हो गया था. उनके परिवार में शुरू से ही धार्मिक माहौल रहा है. शिवम को दादा-दादी, माता-पिता और परिवार की भक्ति भावना से इस राह पर चलने की प्रेरणा मिली. मात्र 14 साल की उम्र से शिवम ने श्याम मित्र मंडल के मासिक कीर्तन से भजनों की शुरुआत की. यहीं से उनकी भक्ति संगीत की यात्रा की नींव पड़ी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भक्तों के बीच लोकप्रिय हुआ शिवम

मारवाड़ी लहजे में भजनों को गाने की शिवम की अनूठी शैली ने उन्हें जल्द ही भक्तों के बीच लोकप्रिय बना दिया. एल्बम का श्रेय उन्होंने अपने दादा-दादी माता-पिता किशन गोयल, अनन्या गोयल, ए डी स्टूडियो, द सिने लव प्रोडक्शन और श्याम मित्र मंडल सरायकेला को दिया. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि शिवम चौधरी ने मीठे सुरीले श्याम भजनों को गाकर हमारे परिवार का नाम रोशन किया है. भारत देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस केवल उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें

Best Places to visit in Jharkhand: पर्यटकों के लिए स्वर्ग कहे जाते हैं झारखंड के ये 3 पर्यटन स्थल, जानिये क्या है खास

इस बड़ी वजह से आज दिल्ली जा सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन, कई बड़े नेताओं से होगी मुलाकात

PM Kisan Yojana: धनबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा, 145 मृत और 170 अयोग्य लाभुकों को मिल रही योजना की राशि