Seraikela Kharsawan News : कोटा मॉडल पर केजीबीवी की बच्चियां होंगी तैयार
जिला प्रशासन की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं के शैक्षणिक स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नयी पहल शुरू की गयी है.
सरायकेला.
जिला प्रशासन की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं के शैक्षणिक स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नयी पहल शुरू की गयी है. इसके तहत अब छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिलेगा. इस दिशा में प्रशासन ने कोटा स्थित करियर प्वाइंट संस्थान से सहयोग लिया है. इस पहल के तहत चांडिल स्थित केजीबीवी की छात्राओं को मेडिकल परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी, वहीं गम्हरिया (आदित्यपुर) के केजीबीवी की छात्राओं को इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं, विशेषकर आइआइटी-जेइइ की तैयारी का प्रशिक्षण मिलेगा.विज्ञान में बढ़ रही छात्राओं की रुचि
जिला प्रशासन द्वारा संचालित काउंसेलिंग प्रक्रिया का सकारात्मक परिणाम सामने आया है. पिछले शैक्षणिक सत्र में जहां मात्र 22 छात्राओं ने विज्ञान विषय का चयन किया था, वहीं वर्तमान सत्र में 125 से अधिक छात्राएं विज्ञान विषय में अध्ययनरत हैं. ये छात्राएं अब उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं.
उपायुक्त ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने गम्हरिया केजीबीवी में तैयारी कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आइआइटी-जेइइ व मेडिकल जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी 12वीं कक्षा से ही शुरू होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से छात्राओं को अब कोटा के विशेषज्ञ संस्थान से मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने का अवसर मिलेगा. उद्घाटन अवसर पर आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, विद्यालय की प्राचार्या, वार्डन एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
