Seraikela Kharsawan News : वज्रगृह व मतगणना केंद्र का चयन कर प्रस्ताव भेजें डीसी : राधेश्याम
इवीएम से नहीं, मतपत्र से होगा नगर निकाय चुनाव
सरायकेला. नगर निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से की जा रही है ताकि राज्य में लंबित चुनाव कराया जा सके. राज्य में नगर निकाय चुनाव इस बार इवीएम के बजाय मतपत्र से होगा. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने राज्य के सभी जिले के डीसी को पत्र लिखकर वज्रगृह व मतगणना केंद्र का चयन कर प्रस्ताव भेजने को कहा. पत्र में कहा गया कि पूर्व में नगर निकाय चुनाव इवीएम से होता था, परंतु इस बार चुनाव मतपत्र से कराने का निर्णय लिया गया है. मतपत्र से चुनाव होने से मतगणना केंद्र व वज्रगृह जो प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुविधाजनक उक्त स्थल का चयन कर भेजने को कहा गया है.
अबतक इवीएम से हुआ है चुनाव:
राज्य में वर्ष 2008 में नगर निकाय का चुनाव हुआ था. राज्य गठन के बाद तीन बार राज्य में नगर निकाय चुनाव हो चुका है इसमें हर बार इवीएम से ही चुनाव हुआ. पहला चुनाव वर्ष 2008 में हुआ था.2018 के बाद से लंबित है निकाय चुनाव
सरायकेला व आदित्यपुर नगर निगम व कपाली नगर परिषद में वर्ष 2018 में निकाय चुनाव हुए थे. निकाय चुनाव का टर्म वर्ष 2023 में पूरा हो चुका है. इसके बाद चुनाव नहीं हुआ है. चुनाव को लेकर कोर्ट ने भी सख्त रवैया अपनाया है, जिससे सरकार निकाय चुनाव कराने की तैयारी कर रही है. चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग अंदर ही अंदर तैयारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
