Seraikela Kharsawan News : परिश्रम से सफलता के शिखर पर पहुंचा स्कूल : सेनगुप्ता

सरायकेला : डेफोडिल किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव मना, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा

By AKASH | December 9, 2025 12:16 AM

सरायकेला.

डेफोडिल किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायकेला की प्रधानाध्यापिका निर्मला त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को विद्यालय का 10 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सरायकेला के टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर. सेनगुप्ता ने कहा कि स्कूल ने कठिन परिश्रम और समर्पण के दम पर यह मुकाम प्राप्त किया है. 10 वर्ष पूर्व जिस छोटे स्तर से विद्यालय की शुरुआत हुई थी, आज वही संस्था शिक्षा के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट पहचान बना चुकी है. प्रधानाध्यापिका निर्मला त्रिपाठी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और निष्ठा का ही परिणाम है कि आज डीके इंग्लिश मीडियम स्कूल इस ऊंचाई पर पहुंचा है. मनोज चौधरी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अपनी काबिलियत का परिचय दिया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के प्री नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत

विद्यालय में आयोजित क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी एवं स्पेलिंग बी कंपीटिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम में आर सेनगुप्ता, नीलांबर सिंहदेव, जलेश कवि, मनोज चौधरी, डॉ. प्रदीप पति, सुमित चौधरी, जैकलिन फर्नांडिस, पार्थ सारथी दास, राजकुमार सतपति एवं सरायकेला जेलर राजू कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है