Seraikela Kharsawan News : प्रधानगोड़ा से बुरुगोड़ा तक बनेगी सड़क, शिलान्यास
खरसावां प्रखंड की रिडिंग पंचायत के प्रधानगोड़ा से नवाडीह होते हुए बुरुगोड़ा तक पहली बार पक्की सड़क बनेगी.
खरसावां.
खरसावां प्रखंड की रिडिंग पंचायत के प्रधानगोड़ा से नवाडीह होते हुए बुरुगोड़ा तक पहली बार पक्की सड़क बनेगी. सड़क के बनने से प्रधानगोड़ा, नवाडीह, बुरुगोड़ा, चुड़काडीह. इचाकडीह, मुंडासाई गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. सोमवार को समाजसेवी बासंती गागराई व सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कु ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.08 किमी लंबी सड़क पर करीब 2.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बासंती ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के लोग सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे. विधायक दशरथ गागराई की पहल पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क बनने से करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सभी जर्जर सड़कों का एक-एक कर जीर्णोद्धार किया जा रहा है. कहा कि सड़क के बनने से गांवों के विकास को रफ्तार मिलेगी. कहा कि खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है.सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का रखें ध्यान : छोटराय किस्कु
छोटराय ने कहा कि विभागीय अभियंताओं को सड़क केनिर्माण कार्य में गुणवत्ता व पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, सांसद प्रतिनिधि सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुम्हार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, खिरोद प्रमाणिक, हीरो सरदार, साधुचरण सोय, ललन तिवारी, लालू हांसदा, राजेश दल बेहरा, मुन्ना महांती, शोभित दाश, खुदीराम उगुरसुंडी, लक्ष्मी तांती, संगीता रजक, सुनीता गोप, लक्ष्मी सामड समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
