Seraikela Kharsawan News : कपाली नगर परिषद के नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
सरायकेला. नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. कपाली नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में आरक्षण तय कर दिया गया है. 21 वार्ड में नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं. वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 के लिए नौ पद आरक्षित हैं.
कपाली नप : वार्डवार तय आरक्षण
वार्ड संख्या आरक्षण1 ओबीसी-वन (महिला)
2 ओबीसी-वन (अन्य)3 ओबीसी वन (महिला)
4 ओबीसी वन ( महिला)5 ओबीसी वन (अन्य)
6 अनारक्षित ( अन्य)7 अनारक्षित (महिला)
8 ओबीसी वन (महिला)9 अनारक्षित (अन्य)
10 अनारक्षित (महिला)11 अनारक्षित (महिला)
12 ओबीसी वन (अन्य)13 अनारक्षित (अन्य)
14 अनारक्षित (अन्य)15 अनारक्षित (अन्य)
16 अनारक्षित (महिला)17 ओबीसी वन (अन्य)
18 अनारक्षित ( महिला)19 अजजा (अन्य)
20 अनारक्षित (अन्य)21 ओबीसी वन (अन्य)
इवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें : के रवि कुमार
सरायकेला. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बुधवार को सरायकेला सामुदायिक भवन परिसर स्थित इवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया. उन्होंने नगर निकाय चुनाव की तैयारी समेत सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, सीलिंग प्रक्रिया, अभिलेख संधारण व भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानकों के अनुपालन की जानकारी हासिल की. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाये. सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन किया जाये. सामुदायिक भवन परिसर में निर्वाचन कार्यों से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध, सुव्यवस्थित व आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप करने को कहा. मौके पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
