Seraikela Kharsawan News : समाज के विकास को उच्च शिक्षा व एकता जरूरी

समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी लोग एक मंच पर आयें : नागेश्वर प्रधान

By ATUL PATHAK | January 5, 2026 12:01 AM

सरायकेला. क्षेत्रीय गौड़ समाज महिलीमुरुप ने रविवार को मुरुप स्थित दैवीस्थल माता ठाकुरानी दरह परिसर में वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. यहां गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान व क्षेत्रीय अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान उपस्थित रहे. संघ के पदाधिकारियों ने मां ठाकुरानी देवी की पूजा अर्चना की. 23 जनवरी को आदित्यपुर के आसंगी में होने वाले गौड़ सेवा संघ के 35वें संकल्प दिवस को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. पुरुषों के बराबर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उच्च शिक्षा व आपसी एकजुटता जरूरी है. सामाजिक चेतना से एकजुटता आयेगी. पिछले दिनों संघ ने गौड़ जनजागरण रथ कार्यक्रम चलाया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आरक्षण रोस्टर के तहत हम विधायक, सांसद, मुखिया नहीं बन सकते हैं. सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर आइएएस, आइपीएस व अन्य उच्च पदाधिकारी बनायें. नागेश्वर प्रधान ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी लोग एक मंच पर आयें. कार्यक्रम को केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, अभिमन्यु गोप व नागेश्वर प्रधान ने भी संबोधित किया. समारोह का संचालन जिला सचिव मुरली प्रधान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय प्रवक्ता उमाकांत प्रधान ने किया. समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण कर वनभोज का आनंद लिया. मौके पर नागेश्वर प्रधान, परमेश्वर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, प्रह्लाद गोप, हेमसागर प्रधान, उमाकांत प्रधान, यशवंत प्रधान, मुरली प्रधान, पंचु प्रधान, आकाश प्रधान, सूर्य प्रधान, अर्जुन प्रधान, भैरव प्रधान, तीर्थ प्रधान, सीतानाथ प्रधान, दीनबंधु प्रधान, शैलेंद्र प्रधान व जगदीश प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है