Seraikela Kharsawan News : राजनगर की थैलेसीमिया पीड़िता को ट्राइबल ब्लड मैन ने गोद लिया

आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के लिए यह जीवनदायिनी पहल

By ATUL PATHAK | January 7, 2026 11:34 PM

राजनगर. जमशेदपुर निवासी ‘ट्राइबल ब्लड मैन’ राजेश मार्डी ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए सरायकेला प्रखंड के सेणेडीह निवासी थैलेसीमिया पीड़ित सात वर्षीय सुमन टुडू को गोद ले लिया. आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के लिए यह जीवनदायिनी पहल साबित हुई. सुमन टुडू को हर महीने रक्त चढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि उसके शरीर में रक्त निर्माण नहीं होता है. उसके पिता रामचंद्र टुडू छोटी दुकान चलाते हैं. आठ माह की उम्र से इलाज जारी है, लेकिन पिछले पांच माह से सरायकेला ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध नहीं होने से परिवार चिंतित था.

इसकी जानकारी मिलते ही राजेश मार्डी ने तुरंत सुमन को गोद लेने का फैसला किया. अब तक 80 बार रक्तदान कर चुके मार्डी ने बुधवार को स्वयं गांव पहुंचकर परिवार से मुलाकात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जमशेदपुर ब्लड सेंटर से सुमन को नियमित रक्त उपलब्ध कराएंगे. मां हीरा टुडू ने बताया कि ब्लड बैंक से बार-बार निराशा हाथ लगी थी. मार्डी की पहल से परिवार को राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है