Saraikela News : सरायकेला-चाईबासा सड़क पर ट्रैक्टर के धक्के से रेलकर्मी की मौत
सीनी में लोको पायलट के पद पर पदस्थापित थे रामानंद होनहागा, पश्चिमी सिंहभूम जिला के पूर्णिया-बासाहातु गांव के रहने वाले थे
सरायकेला. सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पांपड़ा के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को धक्का दिया. इससे बाइक सवार रामानंद होनहागा (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रामानंद होनहागा रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे. वह सीनी में पदस्थापित थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल के शीतगृह में रख दिया. घटना मंगलवार की शाम करीब 7 बजे की है. जानकारी के अनुसार रामानंद होनहागा पश्चिमी सिंहभूम जिला के पूर्णिया बासाहातु गांव के रहने वाले थे. वर्तमान में पांपड़ा के समीप बालतबांध में अपना घर बनाया था. वह वहीं रहते थे. मंगलवार को शाम को ड्यूटी पकड़ने के लिए अपनी बाइक से सीनी जा रहे थे. रामानंद जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे. तभी चाईबासा की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसा. घटना के बाद मौके का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर की बैटरी और नंबर प्लेट निकालकर मौके से फरार हो गया. सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शव को सदर अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
