Seraikela Kharsawan News : शिक्षा संग बच्चों को संस्कारवान बना रहा स्कूल

सरायकेला : रुद्रप्रताप सिंहदेव स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न, सोनाराम बोदरा ने कहा

By ATUL PATHAK | December 24, 2025 10:38 PM

सरायकेला. सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 स्थित रुद्र प्रताप सिंहदेव पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को विद्यालय का एनुअल डे फंक्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि किसी भी बच्चे के प्रथम गुरु उसके माता-पिता होते हैं, जो उसे रिश्तों का ज्ञान देते हैं. इसके बाद बच्चे का जीवन संवारने की जिम्मेदारी गुरु (शिक्षक) की होती है, जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी ज्ञान देते हैं ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके. जिप अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रुद्रप्रताप सिंहदेव पब्लिक स्कूल परिवार ने एक वर्ष में अपनी लगन और मेहनत से कम समय में अच्छा शैक्षणिक माहौल देने का काम किया है. यहां के शिक्षकों द्वारा बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने का कार्य किया गया है, जो उन्हें भविष्य में एक अच्छा इंसान बनने में सहायक होगा. अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय और घर में समन्वय होना जरूरी होता है, तभी बच्चों को शिक्षा के लिए एक बेहतर वातावरण दिया जा सकता है. कहा कि माता-पिता प्रतिदिन अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताएं और स्कूल में पढ़ाये गये पाठ की जानकारी लें. इससे बच्चों का शैक्षणिक स्तर में सुधार होता है. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा उपस्थित थे.

अंकों के पीछे न भागें : प्रो अतुल

प्रो. अतुल सरदार ने कहा कि बच्चों को कामयाब होना चाहिए, न कि कामयाबी के पीछे भागना चाहिए. उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बच्चों के माता-पिता उनके प्राप्तांक (मार्क्स) को लेकर परेशान रहते हैं. अभिभावकों को कभी भी अपने बच्चों पर बेहतर मार्क्स लाने का दबाव नहीं बनाना चाहिए,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है