Seraikela Kharsawan News : संस्कृति और परंपरा की रक्षा करें : बासंती गागराई

खरसावां में शनिवार को आदिवासी युवा समन्वय समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर सामुदायिक भवन से शोभायात्रा निकाली गयी.

By AKASH | August 9, 2025 11:45 PM

खरसावां.

खरसावां में शनिवार को आदिवासी युवा समन्वय समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर सामुदायिक भवन से शोभायात्रा निकाली गयी. इसके बाद शहीद बेदी व केरसे मुंडा शिलापट्ट पर श्रद्धांजलि दी गयी. सामुदायिक भवन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बासंती गागराई ने कहा कि जल, जंगल, जमीन व प्रकृति से आदिवासियों का गहरा नाता है. कहा कि लोगों को अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाने का संकल्प लेना चाहिए. मैट्रिक में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित: सभी लोगों ने एक स्वर में आदिवासी अधिकार, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लिया. आदिवासी भाषा में मैट्रिक में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. खरसावां की आदिवासी समितियों को भी उनके योगदान और सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. कराटे कोच व आठ कराटेकार भी सम्मानित हुए. मौके पर अजय सामड, डेबिड उरांव, नरेंद्र सिजुई, राजेश उरांव, सोयना सरदार, मनोज सोय, सुखराम सोय, मानसिंह बानरा, रामलाल हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

खरसावां.

झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति की ओर से शनिवार को खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. खरसावां गोली कांड में घायल प्रत्यक्षदर्शी मांगू सोय व दशरथ माझी (दोनों स्वर्गीय) के साथ खरसावां के अंतिम राजा श्रीराम चंद्र सिंहदेव को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर शंकर सोय, मंगल माझी, डॉ अतुल सरदार समेत खरसावां राज परिवार के राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, सरायकेला राजपरिवार के राजकुमार त्रिविक्रम सिंहदेव, अश्विनी सिंहदेव, डॉ रीना गोडसेरा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है