profilePicture

Seraikela Kharsawan News : भ्रांतियां दूर कर जनसंख्या पर नियंत्रण संभव

सरायकेला. सदर अस्पताल में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ, डीसी ने कहा

By ATUL PATHAK | July 11, 2025 10:33 PM
Seraikela Kharsawan News : भ्रांतियां दूर कर जनसंख्या पर नियंत्रण संभव

सरायकेला. विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर, सरायकेला में जनसंख्या स्थिरता अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में डीसी नितिश कुमार सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित रहे. यह अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. प्रत्येक सीएचसी में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरुकता अभियान तथा नसबंदी व बंध्याकरण शिविर लगेगा. आइयूसीडी व अंतरा इंजेक्शन जैसी परिवार कल्याण सेवाएं योग्य दंपतियों को मिलेंगी. डीसी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि वैश्विक स्तर पर गंभीर समस्या है. समाज में आज भी बेटियों के बाद लड़के की चाह जैसी मानसिकता है. इस सोच में बदलाव लाना होगा. इसके लिए व्यापक स्तर पर जन जागरुकता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि छोटे परिवार से बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आर्थिक प्रगति व सामाजिक संतुलन सुनिश्चित हो सकता है. डोर टू डोर संपर्क पर जोर दिया.

जागरुकता की कमी व पारंपरिक सोच के कारण तेजी से बढ रही है जनसंख्या : सोनाराम

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जागरुकता की कमी व रूढ़ीवादी सोच के कारण परिवार नियोजन कार्यक्रमों का अपेक्षित प्रभाव नहीं दिख रहा है. गांव, पंचायत, कस्बों व दूरदराज के क्षेत्र में परिवार नियोजन से संबंधित कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है, ताकि लोग स्वेच्छा से परिवार नियोजन उपायों को अपनाएं. बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य, खरसावां विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, सीएस डॉ सरयू प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ जुझार मांझी, डॉ चंदन कुमार, डॉ नकुल चौधरी सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.

जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन जागरुकता जरूरी : प्रमुख

खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को जनसंख्या स्थिरता अभियान-2025 की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरांगना सिंकु ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने कहा कि वर्तमान में देश की जनसंख्या वृद्धि चिंता का विषय है. जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है. इसके लिए जन जागरुकता पर जोर देना होगा. बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि छोटे परिवारों से बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आर्थिक प्रगति तथा सामाजिक संतुलन सुनिश्चित किया जा सकता है.

परिवार नियोजन जागरुकता रथ रवाना

सदर अस्पताल परिसर से परिवार स्वास्थ्य मेला के तहत जागरुकता रथ को रवाना किया गया. डीसी नितिश कुमार सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने झंडा दिखाया.

ईचागढ़ में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

ईचागढ़ के पातकुम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को परिवार स्वास्थ्य मेला 2025 का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम ने किया. इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण व स्थिरता जोर दिया गया. परिवार नियोजन के साधन, लाभ और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर डॉ अनुपम घोषाल, डॉ रवि सिंह,पू नम कुमार, सुनील कुमार महतो, रोशन झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article