Seraikela Kharsawan News : गांव में कंपनी लगेगी, तो मौजा के लोगों को मिलेगा रोजगार, पलायन रुकेगा

आदरडीह गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में जमीनदाताओं की हुई बैठक

By ATUL PATHAK | November 6, 2025 11:46 PM

चांडिल. नीमडीह के आदरडीह गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को जमीनदाताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक का मुख्य विषय एसएम स्टील्स एंड पावर लिमिटेड कंपनी की स्थापना से जुड़ा मुद्दा रहा. बैठक में रघुनाथपुर ग्राम प्रधान बैधनाथ महतो ने कहा कि चार साल पहले क्षेत्र में बेरोजगारी और पलायन की समस्या गंभीर थी. उस समय कंपनी के प्रतिनिधियों ने आदरडीह, रघुनाथपुर, खैरबनी, महुलडीह और कलुसाही मौजा के रैयतों से संपर्क किया. ग्रामसभा की सहमति से कंपनी को जमीन देने का प्रस्ताव पारित हुआ. बताया कि जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया बिना दबाव और बिचौलियों के हुई. बैठक में मौजूद रैयतदारों ने यह भी कहा कि हाल में कुछ बाहरी लोग भ्रामक बयान देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनकी खुद की कोई जमीन कंपनी को नहीं गयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन्होंने अपनी जमीनें कंपनी को विधिवत रजिस्ट्री के माध्यम से दी हैं, वे चाहते हैं कि कंपनी जल्द स्थापित हो ताकि गांव में रोजगार के अवसर बढ़ें और पलायन रुके. बैठक में सहमति बनी की अब जबकि जमीन हस्तांतरण हो चुका है और कंपनी को स्थापना में सहयोग दिया जाये. सभी ने अपील की कि किसी भी तरह की गलतफहमी या विरोध भड़काने वाली गतिविधियों से दूर रहें और क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट रहें. बैठक में ग्राम प्रधान बैधनाथ महतो, तपस कुमार महतो, श्यामल महतो, रघुनाथ महतो, हितेश कुमार, उत्तम महतो, सागर महतो, पूर्णचंद्र दास, परेश कुमार, शशांक कुमार, मधुसूदन कुमार, धीरेन कुमार, अवनी कुमार, रंजीत कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है