Seraikela Kharsawan News : शहीद दिवस पर सख्त सुरक्षा रहेगी, हाट तीन को लगेगी

शहीद दिवस से पहले शांति समिति सक्रिय, पार्किंग व भीड़ प्रबंधन पर फोकस

By ATUL PATHAK | December 23, 2025 11:32 PM

खरसावां. खरसावां थाना परिसर में आगामी एक जनवरी 2026 को मनाये जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर बीडीओ प्रधान माझी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों से कार्यक्रम के दौरान आपसी समन्वय बनाये रखने और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि खरसावां की साप्ताहिक हाट, जो सामान्यतः गुरुवार को लगती है, इस बार एक जनवरी के स्थान पर तीन जनवरी को आयोजित की जायेगी. साथ ही, शहीद दिवस के दिन निजी जमीन पर बनाये जाने वाले बाइक और साइकिल स्टैंडों में मनमाना शुल्क नहीं वसूला जायेगा. स्टैंड संचालकों को उचित शुल्क के साथ वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभानी होगी. परेशानी या विवाद की स्थिति में तुरंत थाना या प्रशासन को सूचना देने का आग्रह किया गया. बैठक में मनोज सोय, ग्राम प्रधान सांबो राउत, मो. खालिद खान, अब्दुल गनी, रामलाल हेंब्रम, सुशील षाड़ंगी, आलोक दास, सुब्रत सिंहदेव, सुशांत नंदा, मो. वाहिद मो. मुबारक मौजूद थे.

खेलारीसाई से पदयात्रा कर शहीद स्थल पहुंचेंगे भाजपाई

खरसावां. एक जनवरी, 2026 को होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाजपाइयों ने खरसावां कार्यालय में बैठक की. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि खरसावां के वीर शहीदों के सम्मान में हर वर्ष की तरह पदयात्रा निकाली जायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता खेलारीसाई से पदयात्रा करते हुए शहीद स्थल पहुंचेंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बैठक में शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अन्य पहलुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व विधायक मंगल सोय, संजय बसू, विजय महतो, रामनाथ महतो, सुधीर मंडल, रानी हेंब्रण, सावित्री बानरा, दुलाल स्वांसी, मंगल सिंह मुंडा, होपना सोरेन, राम प्रकाश महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है