Seraikela Kharsawan News : बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें अभिभावक : बीडीओ

खरसावां के आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में प्रमुख मनेंद्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, मुखिया सुनिता तापे, बीइइओ नवल किशोर सिंह आदि उपस्थित रहे.

By AKASH | September 13, 2025 12:28 AM

खरसावां .

खरसावां के आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में प्रमुख मनेंद्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, मुखिया सुनिता तापे, बीइइओ नवल किशोर सिंह आदि उपस्थित रहे. बीडीओ प्रधान माझी ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की. बच्चे नियमित रूप से स्कूल आयेंगे, तो निश्चित रूप से उनके शैक्षणिक स्थिति में सुधार आयेगा. अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से निर्धारित कोने में बैठकर पढ़ने के लिए प्रेरित करें. प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने कहा कि अभिभावकों से अपने बच्चों को अनुशासन बरतने के लिये प्रेरित किया. शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के आयोजन से विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति, अनुशासन, साफ-सफाई व अन्य शैक्षणिक कार्यों में मदद मिलेगी. बीइइओ नवल किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षक छात्रों के भविष्य की को लेकर हमेशा सजग रहते हैं तो अभिभावक की भी जिम्मेदारी है कि छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में जो भी आवश्यक कदम है उसे उठाने से पीछे नहीं हटना चाहिए. मनोज सिंह ने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि और विद्यालय संचालन की व्यवस्था को और भी सही तरीके से करने के लिए अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की. इसके अलावे शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के दौरान बच्चों के शैक्षणिक प्रगति, विद्यालय में बच्चों के व्यवहार, अनुशासन व नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की गयी. गोष्ठी में पहुंचे अभिभावकों से उनके सुझाव भी मांगे गये. ताकि शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जा सके. इस दौरान स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति रखने वाले बच्चों के अभिभावकों सम्मानित किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. मौके पर अब्दुल माजीद खान, मार्कंडेय आचार्य, मनोज कुमार सिंह, बुधराम गोप, अभिमन्यु प्रधान, प्रधान सोय, श्रीमती मीना रजक, सुश्री श्वेता दास, वंदना कुमारी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है