Serakela Kharsawan News : महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी, लैंगिक समानता रखना जरूरी : विधायक

वर्तमान में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं

By ATUL PATHAK | December 26, 2025 12:09 AM

खरसावां. खरसावां के टिनागोड़ा मैदान में जेएसएलपीएस ‘पलाश’ की ओर से जेंडर जागरुकता सह महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने लैंगिक समानता का संदेश दिया. कहा कि वर्तमान में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. राज्य सरकार की ओर से भी अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है. उन्होंने महिलाओं को जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. बासंती गागराई ने महिला सशक्तीकरण के माध्यम से एक समावेशी और हिंसा-मुक्त समाज के निर्माण पर जोर दिया.

फुटबॉल में सिमला व कबड्डी में खरसावां क्लस्टर बना विजेता

महिलाओं के बीच फुटबॉल व कबड्डी खेलों का आयोजन किया गया. फुटबॉल में खरसावां क्लस्टर को हरा कर सिमला क्लस्टर की दीदियां विजेता बनीं. कबड्डी में हरिभंजा क्लस्टर को हरा कर खरसावां क्लस्टर की दीदियां की विजेता बनीं. सभी को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान समाज में लिंग भेदभाव के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया. महिलाओं ने समाज से लिंग भेदभाव व कुरीतियों को हटाने की सामूहिक शपथ ली. मौके पर सिदेश्वर जोंको, सुनीता तापे, जीएसएलपीएस के कर्मी व समितियों से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है