Seraikela Kharsawan News : रक्तदान कर लोगों का हौसला बढ़ाया

राजनगर. तुमुंग पंचायत भवन में स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर, 120 यूनिट रक्त संग्रहित

By ATUL PATHAK | December 28, 2025 11:59 PM

राजनगर. राजनगर प्रखंड की तुमुंग पंचायत भवन में रविवार को जेएलकेएम व युवा मिलन समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान, स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ राजनगर भाग-17 की जिला परिषद सदस्य श्रीमती अमोदिनी महतो ने स्वयं रक्तदान कर किया. उनके इस कदम से उपस्थित लोगों में उत्साह का संचार हुआ और बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा व महिलाएं आगे बढ़कर रक्तदान में शामिल हुए. इस दौरान 120 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

100 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण व 50 की हुई नेत्र जांच:

शिविर के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श भी दिया गया. युवा मिलन समिति के संरक्षक शशि भूषण महतो ने बताया कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ मानवता और सेवा भावना को मजबूत करते हैं. वहीं 100 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं 50 लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया. इस शिविर से आसपास के गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिला, जिससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला. श्रीमती अमोदिनी महतो ने कहा कि रक्तदान महादान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है