Seraikela News : सभी की जिम्मेदारी है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे : साधुचरण

सभी की जिम्मेदारी है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे : साधुचरण

By ATUL PATHAK | May 5, 2025 11:41 PM

खरसावां. कुचाई प्रखंड सभागार में सोमवार को बैक टू स्कूल (स्कूल रुआर) कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. आंगनबाड़ी से उच्चतर विद्यालयों तक ड्रॉपआउट और अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा. 5 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को विद्यालय में लाना है. अनामांकित बच्चों के घर जाकर अभिभावकों को समझाएं. प्रमुख गुड्डी देवी ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है. जिप सदस्य जींगी हेंब्रम ने अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की.

सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न हो. विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव व भरत सिंह मुंडा ने कहा कि 10 मई तक अभियान चलेगा. इस दौरान उप प्रमुख सुखदेव सरदार, जेएसआई सामंत कुमार दास, बीइइओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, मुखिया करम सिंह मुंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है