Seraikela Kharsawan News : हंसाउड़ी में बस स्टैंड की जगह बहुउद्देशीय भवन का हो निर्माण

भाजपा नेता के नेतृत्व में डीसी को सौंपा गया हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन

By ATUL PATHAK | January 17, 2026 12:38 AM

सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र अंर्तगत वार्ड संख्या एक में प्रस्तावित बस स्टैंड के विरोध में शुक्रवार को भाजपा नेता सुमित चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीसी नितिश कुमार को सौंपा.

सौंपे ज्ञापन में उक्त स्थान पर बस स्टैंड के बजाय एक बहुउद्देशीय भवन निर्माण की मांग की गयी है. बताया कि जिला परिषद की ओर से सरायकेला नप क्षेत्र के हंसाउड़ी में बस स्टैंड का निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वार्ड वासियों के विरोध के बाद काम को रोक दिया गया है. पूर्व में बस स्टैंड के लिए पांड्रा पंचायत अंतर्गत भूमि का चयन किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद बस स्टैंड का निर्माण हंसाउड़ी में करवाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि पूर्व में भी सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से एक बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया है.

बस स्टैंड तक उपयुक्त पहुंच पथ नहीं होने से बस स्टैंड को आजतक शुरू नहीं गया है. हंसाउड़ी में मात्र 0.89 एकड़ भूमि पर बस स्टैंड का निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है, इतने कम भूमि में उचित बस स्टैंड का निर्माण होना संभव नहीं है. वार्ड वासियों ने मांग किया है कि उक्त भूमि पर बस स्टैंड की जगह बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कराया जाए. इससे वार्ड वासियों को सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है