Seraikela Kharsawan News : चांडिल को बार भवन का तोहफा न्यायिक कार्यों को मिलेगी गति

चांडिल अनुमंडल बार भवन का सीएम व मुख्य न्यायाधीश ने ऑनलाइन शिलान्यास किया

By ATUL PATHAK | September 16, 2025 11:36 PM

चांडिल. चांडिल अनुमंडल बार भवन का मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल परिसर में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह, विधायक सविता महतो, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणयात सहित कई अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान बार भवन शिलापट्ट का अनावरण कर भूमि पूजन भी किया गया. राजेश शुक्ल व महेंद्र कुमार महतो ने चांडिल, चाईबासा एवं खूंटी में जिला बार भवनों का शिलान्यास कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया. समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिन्द्रनाथ सिन्हा, डॉ रवि प्रकाश तिवारी, अमित खन्ना, एसडीएम विकास राय, एसडीपीओ अरविंद बिन्हा, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभात महतो, बद्री प्रसाद साहू, महेंद्र कुमार महतो, शिवेश्वर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है