Jharkhand News: डीईओ के औचक निरीक्षण में खुली शिक्षिका की पोल, बिना कारण अनुपस्थित रहने पर रुका वेतन
Jharkhand News: झारखंड के खरसावां में डीईओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक शिक्षिका को बिना कारण विद्यालय से अनुपस्थित पाया. इस पर डीईओ ने सख्त एक्शन लिया. उन्होंने शिक्षिका के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
Jharkhand News | खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा सोमवार को औचक निरीक्षण करने कदमडीहा (खरसावां) के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे. यहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, अटेंडेस रजिस्टर, मध्याह्न भोजन संचालन, आधारभूत संरचनात्मक सुविधाओं और शिक्षकों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की.
शिक्षिका के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश
जानकारी के अनुसार, डीईओ ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षिका ज्योत्स्ना बेहरा को बिना सूचना विद्यालय में अनुपस्थित पाया. इस पर एक्शन लेते हुए डीईओ ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कैलाश मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान छात्राओं की कम उपस्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. इसे लेकर उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार लाएं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्कूल में अनुशासन बनाये रखें
बता दें कि डीईओ ने क्लास रूम में जाकर स्टूडेंट्स से बात कर शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली. इसके अलावा डीईओ कैलाश मिश्रा ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता की स्थिति का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को परिसर एवं उसके आसपास नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षकों को विभागीय मानकों के अनुरूप काम करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यालय में अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण बनाए रखने को कहा.
इसे भी पढ़ें
सावधान ! रांची में साइबर अपराधियों का गिरोह एक्टिव, एटीएम फ्रॉड के जरिये लोगों को बना रहा शिकार
Birsa Zoological Garden: बिरसा जैविक उद्यान में आया क्यूट मेहमान, जू में चहलकदमी कर रहा नन्हा हिप्पो
