Seraikela Kharsawan News : हेलमेट पहनकर ही चलायें बाइक

सरायकेला : गैरेज चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

By AKASH | January 5, 2026 12:09 AM

सरायकेला.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को सरायकेला के गैरेज चौक पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने किया. इस दौरान सड़क सुरक्षा, गुड समरिटन, यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर जिला ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर राजू एवं सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार भी उपस्थित थे. अभियान के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों और बिना सीटबेल्ट लगाये चारपहिया वाहन चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर उनकी गलती का एहसास कराया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने कहा कि जीवन बहुत अनमोल है, इसे लापरवाही में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर गंवाना नहीं चाहिए. उन्होंने वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. सड़क दुर्घटना में भले ही मौत एक व्यक्ति की होती है, लेकिन उसका दुष्परिणाम पूरे परिवार को जीवन भर झेलना पड़ता है. उन्होंने लोगों से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करने की अपील की.

जिले के युवा स्टंटबाजी छोड़ें, देशहित में करें कार्य : राजू

जिला ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर राजू ने कहा कि जिले के युवाओं को अभी लंबी उम्र जीनी है. नववर्ष में युवाओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे सड़क पर हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन की भी रक्षा करेंगे. उन्होंने युवाओं से स्टंटबाजी छोड़कर देशहित में कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिले भर में लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. नियमों के पालन को लेकर जागरुकता के साथ-साथ कार्रवाई भी की जा रही है. सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वाले चालकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क सार्वजनिक सुविधा के लिए होती है, वहां वाहन खड़ा करने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. सुधार नहीं होने पर ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है