Seraikela Kharsawan News : डीटीओ ने सड़क सुरक्षा की जानकारी दी

अनुग्रह नारायण हाइस्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम

By ATUL PATHAK | November 6, 2025 11:20 PM

चौका. ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद स्थित अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. इसमें बच्चों के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया गया. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने बच्चों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों, दंडात्मक कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने ””””रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ”””” नारे को आत्मसात कर अपने और अन्य को सुरक्षित करने का सुझाव दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने का अपील की. उन्होंने लाइसेंस और आवश्यक कागजात के साथ वाहन चलाने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट पहनकर चलाने का अपील की. इस अवसर पर मिताली, कुंदन कुमार, आषुतोष कुमार, राहुल देव महतो, चन्द्र प्रकाश यादव, राकेश भरद्वाज, श्वेता खलको, संस्कृति कुमारी लज्या, किशोर कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है