Seraikela Kharsawan News : गोदामों में खाद्यान्न के रख-रखाव की ली जानकारी, अनाज सुरक्षित रखने पर जोर

उपनिदेशक ने खरसावां, कुचाई और सरायकेला में गोदामों का निरीक्षण किया

By ATUL PATHAK | November 6, 2025 11:43 PM

खरसावां. खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय के उप निदेशक सुधीर कुमार ने गुरुवार को खरसावां, कुचाई व सरायकेला का दौरा कर गोदामों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि गोदामों के संचालन के लिए एसओपी का निर्धारण कर इसके अनुपालन का आदेश दिया गया है. निर्धारित एसओपी के अनुपालन के संबंध में जानकारी लेने के लिए राज्य भर के गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है. गोदामों में खाद्यान्न के रख-रखाव बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया गया है ताकि लोगों तक सही एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न पहुंचे. अधिकारियों की टीम ने कुछ पीडीएस दुकानों का निरीक्षण भी किया और दुकानों में खाद्यान्न के रख-रखाव की जानकारी ली. गोदामों में अनावश्यक रूप से बैटरी की खरीदारी करने समेत अन्य कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की गयी और सुधार का निर्देश दिया गया. उप निदेशक सुधीर कुमार ने बताया कि वे सरायकेला-खरसावां के साथ-साथ प. सिंहभूम के गोदामों का भी निरीक्षण करेंगे और इसके बाद विभाग को रिपोर्ट देंगे. जहां भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा. मौके पर पुष्कर सिंह मुंडा, कप्तान सिंकु, एजीएम राजेश राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है