Seraikela Kharsawan News : रात में डीजे बजा, तो कमेटी जिम्मेवार
सरायकेला थाना में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, दिये निर्देश
सरायकेला. दुर्गापूजा को लेकर सरायकेला थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ यश्मिता सिंह की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने कहा कि सभी पूजा कमेटी अपने-अपने पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पूजा से पूर्व व पूजा के बाद पंडाल के आस-पास सफाई,पंडाल में जगह-जगह आपातकालीन संपर्क नंबर चिपका कर रखें. अग्निशामक की भी व्यवस्था रखें.
अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान अश्लील गाना बजाने व रात के 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. 10 बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर संबंधित कमेटी के खिलाफ कार्रवाई होगी.सीनी में पेट्रोलिंग की उठी मांग
सीनी के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के विश्वजीत बड़ाइक ने सीनी के रेलवे कॉलोनी में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की. कहा कि पुलिस केवल सीनी के मुख्य सड़कों पर ही पेट्रोलिंग करती है. बैठक में पद्मश्री छुटनी महतो, नितिन कुमार सिंह, विनय कुमार, मनोज चौधरी, डॉ चंदन कुमार एवं सुमित सुमन, जलेश कवि, भोला महांती, सुमित महापात्र, संजय चौधरी, बद्री नारायण दारोगा, खलील अहमद व सुदीप पटनायक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.बच्चों के पॉकेट में मोबाइल नंबर लिखकर डालें
पूजा पंडाल घूमने के दौरान अक्सर छोटे बच्चे इधर-उधर भटक जाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक पूजा पंडाल घूमने के दौरान अपने बच्चों के पॉकेट में अपना मोबाइल नंबर लिखकर जरूर डाल दें, ताकि ऐसी स्थिति आने पर संपर्क किया जा सके. कमेटियों को मूर्ति का विसर्जन रात के 10 बजे से पूर्व कर लें.बैठक के दौरान पूजा कमेटियों ने बिजली, पानी व साफ सफाई से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के साथ पुलिस बल की तैनाती की मांग की. थाना प्रभारी ने कमेटी की समस्याओं को जल्द दूर किये जाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
