Seraikela Kharsawan News : भारतीयों को आपस में जोड़ने का काम करती है हिंदी : धर्मेंद्र
खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया.
खरसावां.
खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने कहा कि हिंदी ही एकमात्र भाषा है, जो हम सभी भारतीयों को एकजुट करने का काम करती है. हिंदी के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि हिंदी भाषा अपनी सरलता के कारण सेतु के समान लोगों के दिलों से जोड़ने का काम करती है. इस दौरान शिक्षक तुषार कांति महतो, अनिशा लकड़ा, लवली कुमारी, सुप्रिया साहदेव और ब्रजकिशोर कुमार बेदिया ने हिंदी दिवस पर बच्चों के बीच अपने विचार रखें.भाषण, निबंध और कविता पाठ का हुआ आयोजन
इस दौरान भाषण, निबंध और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शांति हेंब्रम, पूनम नायक, खुशी कुमारी साहू, श्रद्धा रानी महतो, समीर महतो, मृत्युंजय नायक, रितिका महतो, शांति हेंब्रम व साक्षी महतो को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार महतो व धन्यवाद ज्ञापन ब्रजकिशोर कुमार बेदिया ने दिया. मौके पर प्रशांत कुमार प्रधान, छंदा रानी माजी, मौसमी दास, लक्ष्मण साहू, संध्या प्रधान, स्वागता सिंह, मनोज पांडे, नीलमोहन महतो, पूनम प्रमाणिक, आइसीटी इंस्ट्रक्टर युधिष्ठिर पान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
