Seraikela Kharsawan News : राष्ट्र की पहचान व संस्कृति की शान है हिंदी :बासुमति मिश्रा
खरसावां मॉडल स्कूल में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
खरसावां. बुरुडीह स्थित मॉडल स्कूल में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा ने कहा कि हिंदी न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है, बल्कि विविध साहित्यिक और भाषाई परंपराओं का भी प्रतिनिधित्व करती है. हिंदी हमारी संस्कृति, एकता और पहचान की प्रतीक है. हमें गर्व होना चाहिए कि हिंदी विश्व की प्रमुख भाषाओं में स्थान रखती है. हिंदी शिक्षिका शशिबाला बागे ने कहा कि हिंदी भाषा को भारतीय संस्कृति परंपरा में जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बताया. शिक्षक जीडी महन्त ने कहा कि हिंदी भाषा सभी समुदायों, मजहबों एवं संस्कृतियों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाएं चूड़ामणि महतो, सुष्मिता कुमारी महतो, प्रतिभा पति, सुजाता महतो, सतीश सेन प्रधान, प्रभात कुमार महतो, प्रियतम सिंह, विकास चंद्र महतो, बसंती महतो, चंदन कुमार महतो, सुनीता महतो, पुष्पा महतो आदि का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन हिंदी बीएड प्रशिक्षिका सुजाता महतो व चूड़ामणि महतो ने किया.
हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत:
इस दौरान ‘विराम चिह्नों की नाट्य प्रस्तुति’ में मनीषा हांसदा, आलिया रमीज, अनम खातून, नेहा कुमारी, डिंपल पुथाल, अनीता सोय, मुक्ता मुंडा ने शिक्षाप्रद एवं मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से हिंदी को एक समृद्ध व गौरवपूर्ण परंपरा से युक्त भाषा बताया. विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के महत्व पर आयोजित भाषण कविता पाठ, निबंध तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. कविता प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम अनीता सोय और द्वितीय स्थान मुक्ता मुंडा, मुहावरों की समझ प्रतियोगिता में अभिप्रिया पाणि, दिव्या कुमारी व मीरा महतो, महान हिंदी साहित्यकारों की जीवनी प्रस्तुति प्रतियोगिताओं में बादल मुंडरी, सुशांत प्रधान व सालमती सरदार को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
