Seraikela Kharsawan News : ग्रामसभा मजबूत होगी, तभी योजनाएं होंगी सार्थक : बीडीओ
राजनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार से प्रखंड क्षेत्र के ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ.
राजनगर.
राजनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार से प्रखंड क्षेत्र के ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. ग्रामसभा को सशक्त बनाने और पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य प्रणाली विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों को पेशा कानून की बारीकियों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, प्रशिक्षक बेबी कुमारी व ग्राम प्रधान महासभा के अध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम ने किया. बीडीओ ने कहा कि पेशा कानून ग्रामीण समाज की आत्मनिर्भरता और अधिकारों की रक्षा का सबसे बड़ा साधन है. उन्होंने कहा कि जब ग्रामसभा मजबूत होगी तो विकास योजनाओं का चयन सही तरीके से होगा और पारदर्शिता भी बनी रहेगी. पेसा कानून से आत्मनिर्भरता और अधिकारों की सुरक्षाप्रशिक्षक बेबी कुमारी ने कहा कि ग्रामसभा को मजबूत किये बिना ग्रामीण विकास संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि पेसा कानून आदिवासी समाज की आत्मनिर्भरता और परंपरागत अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है. इसके अंतर्गत ग्रामसभा को प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, ग्राम स्तर पर योजनाओं का अनुमोदन, सामाजिक न्याय की व्यवस्था और गांव के विकास कार्यों पर निर्णय लेने का अधिकार दिया है. ग्राम प्रधान महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि कई बार ग्राम प्रधानों को कानून की जानकारी नहीं होने के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में कठिनाई होती है. इस प्रशिक्षण से पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी मिलती है. मौके पर दिकू राम मार्डी, बुद्धेश्वर सोरेन, भीमसेन सिद्दु, बरसा टुडू, रुतिराम मुर्मू, वसुदेव प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
