Seraikela Kharsawan News : छात्राएं सीखेंगी वैज्ञानिक खेती के गुर

खरसावां : कस्तूरबा विद्यालय में मृदा स्वास्थ्य पर कार्यशाला

By ATUL PATHAK | September 10, 2025 11:29 PM

खरसावां. खरसावां के पीएमश्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में बुधवार को आत्मा द्वारा विद्यालय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम के तहत मृदा संग्रह व जांच विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में आत्मा के उप परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह, बीटीएम आनंद अमूल रतन टोपनो समेत तकनीकी विशेषज्ञ पीयूष श्रीवास्तव, एटीएम सुखलाल, श्रीपति महतो, मुकेश कुमार उपस्थित रहे. स्कूल की प्रधान शिक्षिका स्वाति महतो और अन्य शिक्षिकाओं के साथ कक्षा 9 से 12 तक की छात्राएं भी शामिल हुईं. बच्चियों को प्रशिक्षण के दौरान मिट्टी में पाये जाने वाले पोषक तत्व व उनकी महत्ता की जानकारी दी गयी. बताया गया कि छात्राएं 50 मृदा नमूने संग्रह करेंगी, जिनकी जांच कर मृदा स्वास्थ्य की रिपोर्ट तैयार की जायेगी. यह कार्यक्रम एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया गया है ताकि किसानों की अगली पीढ़ी को वैज्ञानिक ढंग से कृषि करने की समझ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है