Seraikela Kharsawan News : खराब उपकरण दुरुस्त करायें, बेहतर स्वास्थ्य सेवा दें : डीसी
सरायकेला. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की
सरायकेला.
जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. डीसी ने सदर अस्पताल व सभी सीएचसी व पीएचसी में खराब पड़े उपकरणों (जो साधारण मरम्मत में ठीक हो सकते हैं) को ठीक कराने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधन समिति के माध्यम से आवश्यक व उपयोगी सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उपलब्ध संसाधन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का निर्देश दिया.सरकारी योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंचायें
आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि करने, एनएसवी के प्रति जन-जागरुकता तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के विशेष प्रयास के निर्देश दिये. कम वजन के साथ बच्चों के जन्म की दर कम करने के लिए लोगों को जागरूक करें. एमटीसी में बेड ऑक्यूपेंसी का रोस्टर तैयार कर अनुपालन, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी व कुष्ठ रोग की पहचान के लिए नियमित जांच शिविर लगाने तथा चिह्नित रोगियों की सूची तैयार कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श व उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
