Seraikela Kharsawan News : दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया
सरायकेला. स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में रन फॉर झारखंड का आयोजन
सरायकेला. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आम से लेकर खास ने इंडोर स्टेडियम से बिरसा स्टेडियम तक दौड़ लगायी. डीसी नितिश कुमार सिंह व एसपी मुकेश लुणायत ने हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियों को रवाना किया. समापन पर बिरसा मुंडा स्टेडियम परिसर में 800 मीटर (बालक वर्ग) व 400 मीटर (बालिका वर्ग) की मैराथन दौड़ आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
प्रगति के संकल्प को पुनः सुदृढ़ करने का अवसर : डीसी
डीसी ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस का यह रजत जयंती वर्ष हमारे लिए गौरव, एकता व प्रगति के संकल्प को पुनः सुदृढ़ करने का अवसर है. कहा कि जिले में 11 से 15 नवंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद व जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन आयोजनों का उद्देश्य राज्य के सर्वांगीण विकास, सामाजिक एकता व जनसहयोग की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है. उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे शासन की नीतियों व दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दें, ताकि एक सशक्त, समृद्ध व समावेशी झारखंड का निर्माण किया जा सके.बेहतर झारखंड के निर्माण में योगदान दें : एसपी
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर एक बेहतर झारखंड के निर्माण में योगदान दें. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी-कर्मी मौजूद थे.झारखंड की रजत जयंती पर राजनगर में समारोह उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुक हुए सम्मानितराजनगर. झारखंड राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी क्रम में राजनगर प्रखंड सभागार में मंगलवार को उत्साह और गरिमा के साथ समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से किया गया. बीडीओ मलय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए झारखंड के 25 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और राज्य की प्रगति में सभी नागरिकों की भागीदारी को आवश्यक बताया. राज्य सरकार द्वारा नामित नोडल पदाधिकारी रोशन पाटपिंगुआ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास, महिला सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में अनेक योजनाएं चला रही है. लोगों से इनसे जुड़कर राज्य निर्माण में योगदान देने की अपील की. प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीणों के बीच प्रेरणा का संचार करते हैं और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाते हैं. झारखंड आंदोलन के प्रतिभागी रामरतन महतो ने किसानों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया. इस अवसर पर मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मोटू पूर्ति, बुतरू पूर्ति, सलमा टुडू, पार्वती महतो और हेमंत महतो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले भुवा मार्डी, सुकर उरांव, जेरकी उरांव और बेलो कालिंदी को भी सम्मान मिला. कार्यक्रम का संचालन बीपीओ मनोज कुमार तियु ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एपीओ सरिता ओड़ेया ने दिया. सीओ श्रावण कुमार झा सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
