Seraikela Kharsawan News : इंटकवेल से चोरी मामले में दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

ऊपरशिला गांव के रहने वाले हैं दोनों आरोपी, नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया

By AKASH | December 6, 2025 11:39 PM

राजनगर . राजनगर थाना के काशिदा गांव से चोरों ने गुरुवार रात इंटेकवेल का ताला तोड़कर उपकरणों की चोरी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजनगर थाना के ऊपरशिला निवासी सुरसिंह सुंडी, ऊपरशिला नेपाली सुंडी एवं दो नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से पैनल कॉपर वायर, रिंच से भरा झोला समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी विपुल ओझा ने बताया कि एजोरेस इंफ्रा कंपनी के साइट इंजीनियर विकास पांडे ने राजनगर के कासीदा से इंटेक वेल में ताला तोड़कर उपकरणों की चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले को उद्भेदन करते हुए सुरसिंह सुंडी एवं नेपाली सुंडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी विपुल ओझा, पुअनि सचिदानंद मुर्मू, पुअनि दिवाकर प्रसाद वर्मा एवं राजनगर थाना के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है