सरायकेला. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए 30 अक्तूबर तक ग्राम पंचायत कमेटी का गठन करना है. प्रत्येक कमेटी में 12 सदस्य होंगे. इसे लेकर जिला कांग्रेस ने प्रत्येक प्रखंड में प्रभारी मनोनीत किये गये हैं. जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राज बागची ने बताया कि कमेटी में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष व नौ महासचिव होंगे. कमेटी में पंचायत के सभी बूथ से एक-एक सदस्य सुनिश्चित करें. सभी प्रखंड में प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. इसमें ईचागढ़ प्रखंड में सुकुमार गोराई व तरुण दे, कुकड़ू प्रखंड में मोहसिन आलम व मो मुर्तेज, नीमडीह प्रखंड में तरुण प्रामाणिक व उपेंद्र गिरि, चांडिल प्रखंड में अजमल बाल्खी, कपाली नगर में तसलीमा मलिक, आदित्यपुर में सुनील सिंह, संतोष सिंह, राणा सिंह व मो रिजवान, गम्हरिया में होनी सिंह मुंडा, प्रकाश कुमार, सूरज महतो, सरायकेला प्रखंड में रविंद्र मंडल, राहुल मुदी, राजनगर प्रखंड में राज बागची, डोमन महतो, भरत कुम्हार, बनमाली सरदार, खरसावां प्रखंड में कैलाश महतो, कुचाई में प्रेमेंद्र मिश्रा को मनोनीत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है