Seraikela Kharsawan News : 19 को मनेगा वनाधिकार शिला स्थापना दिवस

कुचाई प्रखंड के चम्पत में सोंगड़ा मुंडा की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया.

By AKASH | September 15, 2025 10:47 PM

खरसावां.

कुचाई प्रखंड के चम्पत में सोंगड़ा मुंडा की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी 19 सितंबर को चम्पत में 7वां वनाधिकार शिला स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ आदिवासी परंपरा अनुसार मनाने का निर्णय लिया गया. इसमें कुचाई, खरसावां, सरायकेला, चांडिल एवं नीमडीह के सभी वनाश्रितों को आमंत्रित किया गया है, जो वनाधिकार कानून के पक्षधार हैं. वहीं बड़ाबांडी में भी वनाधिकार स्थापना दिवस 25 सितंबर को मनाने का तिथि निर्धारित की गयी. ग्रामसभा मंच झारखंड के सोहनलाल कुम्हार ने कहां कि ग्राम सभाओं को सशक्त बनाना और वनोपज, वन संवर्धन व नियंत्रण जैसे विषयों पर चर्चा को बढ़ावा देना है. वन अधिकार अधिनियम, 2006 के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. ग्राम सभाओं के माध्यम से वन संरक्षण और वनोपज के प्रबंधन पर ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है