Seraikela Kharsawan News : शॉर्ट सर्किट से विशाखा ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में लगी आग

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर असुरा (बुरुडीह) स्थित विशाखा ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी.

By AKASH | August 11, 2025 12:03 AM

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर असुरा (बुरुडीह) स्थित विशाखा ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी. इससे दुकान में रखी दवाओं के साथ कूलर, फ्रीज, टैब, टीवी, फर्नीचर समेत 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया. दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. बताया कि शनिवार देर रात दुकान में आग लगी. आग की लपटों ने पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया और सभी सामान जल कर राख हो गये. इस दौरान दवाओं में आग लगने से जोर का धमाका हुआ, जिससे दुकान के एस्बेस्ट्स भी टूट कर गिर गये.

देर रात लगी दुकान में आग

विशाखा ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक बलराम महतो ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार होने से सुबह में ही वह दुकान बंद कर जमशेदपुर चले गये थे. रविवार की सुबह लोगों से जानकारी मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी. बलराम दास जब तक जमशेदपुर से बुरुडीह वापस लौटे, तब-तक दुकान में सब कुछ जल कर राख हो गया था. आगजनी में हुए नुकसान के बाद संचालक समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

खरसावां पुलिस ने लिया जायजा

बलराम दास ने बताया कि पहले वह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे. दो-तीन साल पहले ही ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर का छोटा-मोटा कारोबार शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने बैंक से लोन ले रखा था. आगजनी की इस घटना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार दुकान पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है