Seraikela Kharsawan News : पेयजल आपूर्ति में सफाई का ध्यान रखें, कमियों को 15 दिनों में दूर करें : डीडीसी
डीडीसी व एसडीओ ने पीएचइडी विभाग का किया औचक निरीक्षण
सरायकेला.
उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश उपस्थित थे. इस क्रम में कार्यालय में संधारित पंजी व संचिकाओं की स्थिति, कार्यों के आवंटन की व्यवस्था, साफ-सफाई व दैनिक प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी ली. अभिलेखों के संधारण, कार्य निष्पादन की प्रक्रिया व आंतरिक व्यवस्था से संबंधित विभिन्न कमियों को सुधार लाने के निर्देश दिये. डीडीसी ने पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को सभी पंजी व संचिकाओं का अद्यतन का सुव्यवस्थित संधारण सुनिश्चित करने और पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच कार्यों का स्पष्ट व उत्तरदायित्व आधारित आवंटन किया जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाये रखने व अनुशासित, जवाबदेह व कार्य संस्कृति विकसित करने की बात कही. चिह्नित सभी कमियों को 15 दिनों के भीतर सुदृढ़ करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
