Seraikela Kharsawan News : चौका-कांड्रा सड़क पर ट्रक ने हाइवा को मारी टक्कर, चालक घायल

चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा मार्ग पर खूंटी नरसिंह इस्पात लिमिटेड कंपनी के पास रविवार दोपहर एक ट्रक ने आगे चल रहे हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी

By ATUL PATHAK | November 2, 2025 11:09 PM

चौका. चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा मार्ग पर खूंटी नरसिंह इस्पात लिमिटेड कंपनी के पास रविवार दोपहर एक ट्रक ने आगे चल रहे हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के अंदर फंस गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना चौका थाना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फंसे चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार, ट्रक कांड्रा से चौका की ओर जा रहा था. इसी दौरान आगे चल रहे हाइवा को उसने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद हाइवा का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है