Seraikela Kharsawan News : रफ्तार से हो रहे हादसे, सुरक्षित ड्राइविंग करें लोग

चांडिल : 'रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ' अभियान के तहत सड़क सुरक्षा का संदेश

By ATUL PATHAK | November 7, 2025 11:16 PM

चांडिल .एनएच-33 स्थित चांडिल टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने बाइक चालकों एवं भारी वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी. डीटीओ ने कहा कि तेज गति से वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है. उन्होंने चालकों से अपील की कि वे हमेशा निर्धारित गति सीमा के भीतर वाहन चलाएं. वाहन परिचालन के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, जिससे अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. महतो ने चालकों को नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने, हिट एंड रन की रोकथाम तथा गुड सेमेरिटन योजना से संबंधित जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में वाहन को अनियंत्रित गति से न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें. कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और कर्मियों ने चालकों के बीच पंपलेट और सुरक्षा संदेशों का वितरण किया तथा सड़क सुरक्षा की महत्ता पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है