Seraikela News : पशुपालन से बढ़ेगी आमदनी : प्रमुख

पशुपालन से बढ़ेगी आमदनी : प्रमुख

By ATUL PATHAK | May 6, 2025 11:22 PM

खरसावां

. खरसावां प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वैष्णवी इंटरप्राइजेज की ओर से 11 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री अनुदानित मूल्य पर बकरी व बकरा का वितरण किया गया. खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जामुदा, 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सामड ने हर लाभुक को चार बकरी व एक बकरी का वितरण किया. प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने बकरी पालन व पशुपालन कर लोग स्वावलंबी बन रहे हैं. किसानों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. कहा कि गांव के किसानों के लिए स्वरोजगार का बेहतर माध्यम बन रहा है. बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि किसान पशु पालन कर अपनी आजीविका व आय में वृद्धि कर सकते हैं. कहा कि लोग जागरूक होकर योजना का लाभ उठाएं. इसमें बकरी पालन रोजगार का एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कृषि के साथ बकरी पालन व पशु पालन कर क्षेत्र के किसान अपनी रोजगार बढ़ा सकते हैं. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी घनश्याम बोदरा, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर सिंह, विभिन्न पंचायतों के मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है