Seraikela Kharsawan News : ईमानदारी से मेहनत करें, तो सफल होंगे : डॉ प्रकाश

काशी साहू महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

By ATUL PATHAK | December 24, 2025 10:40 PM

सरायकेला. काशी साहू महाविद्यालय के गणित विभाग में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया. भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश सरकार ने कहा कि गणित में नंबर थ्योरी, कंटीन्यू फ्रैक्शन, इन्फिनिट सीरीज तथा पाई के मान निकालने की नयी विधि की खोज की जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सभी हमारे महाविद्यालय के भविष्य हैं. आप में काफी प्रतिभा छिपी हुई है, बस उसे पहचान कर मेहनत करने की आवश्यकता है. आप में से कोई अगला श्री रामानुजन बन सकता है. उन्होंने अपनी प्रतिभा के सहारे देश का नाम रोशन करने की बात कही. गणित विभागाध्यक्ष डॉ. अर्जुन कुमार ने छात्र-छात्राओं को गणित के जादूगर रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपनी प्रतिभा निखारने के लिए कहा. आइटी विभागाध्यक्ष रवि शंकर झा ने रामानुजन के कार्यों एवं योगदान पर प्रकाश डाला. इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहन साहू ने शून्य की महत्ता एवं खोज के बारे में विस्तार से बताया. कॉमर्स विभाग की असिस्टेंट प्रो विभा कुमार ने गणित और कॉमर्स के बीच संबंधों के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है