Seraikela Kharsawan News : खूंटी में फैला डायरिया, दो लोग आक्रांत

चौका प्रखंड का खूंटी गांव डायरिया की जद में है.

By AKASH | August 8, 2025 11:44 PM

चौका.

चौका प्रखंड का खूंटी गांव डायरिया की जद में है. डायरिया की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. गांव में दो लोग डायरिया से ग्रसित पाये गये. उनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. डायरिया ग्रसितों में मनोरंजन कुंभकार व लखीचरण प्रजापति हैं. मनोरंजन कुंभकार मुसरीबेड़ा गांव का रहने वाला है. लेकिन कई वर्षों से खूंटी गांव में रह रहा है. वहीं लखीचरण प्रजापति सोनाहातू के पतरातू निवासी हैं. स्वास्थ्य विभाग के डाॅ वन बिहारी महतो व हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर ओमिया प्रसाद सिंह पहुंचे और लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. लोगों में ओआरएस बांटे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है