Seraikela Kharsawan News : कीता गांव में झुमर गीत की धुनों पर झूमे श्रद्धालु

गोविंदपुर : सांस्कृतिक कार्यक्रम व रावण दहन के साथ काली पूजा का समापन

By ATUL PATHAK | October 23, 2025 11:12 PM

सरायकेला.

सरायकेला प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत के कीता गांव स्थित काली मंदिर में प्रतिमा विसर्जन के साथ काली पूजा का समापन हुआ. अंतिम दिन पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक झूमर कार्यक्रम और रावण दहन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झूमर सम्राट संतोष महतो और उनकी टीम ने कुरमाली, नागपुरी, ओड़िया सहित विभिन्न भाषाओं में गीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रोता झूम उठे. मंच पर सिंगर शिवा महतो, मिस लीली और दीपिका कुमारी ने भी संतोष महतो के साथ युगल गीतों में प्रदर्शन किया. दर्शकों की मांग पर कलाकारों ने कई लोकप्रिय झूमर गीत प्रस्तुत किये. सुधांशु महतो ने भी महिला कलाकारों के साथ युगलबंदी में कई झूमर गाकर समा बांध दिया.

रावण दहन का आयोजन:

पूजा समिति की ओर से रावण दहन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस अवसर पर विशालकाय रावण का पुतला तैयार कर बुधवार देर रात उसका दहन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्णचंद्र तांती, राजेश महतो, राधा गोप, बिस्तु माझी, मुकेश महतो, पीयूष महतो, राजेश लोहार, ठाकुर, बबलू महतो, सहदेव महतो, कीर्तन माझी, बांगो गोप, हीरालाल गोपी, रामनाथ होता, एबी ज्योतिषी, नंदलाल महतो, मंगल गोप, मिथुन सरदार, श्रीधर महतो और बिशु महतो सहित कई लोगों की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है